Hot Posts

6/recent/ticker-posts

अतिक्रमण के नाम पर महादलित का आशियाना उजाड़ा गया और अमीरों का राजमहल पर बुलडोजर नहीं चला क्यों,


बिहार छपरा/युवा राजद जिला उपाध्यक्ष संजय कुमार ने कहा कि अतिक्रमण के नाम पर अंचल अधिकारी द्वारा भेदभाव किया जा रहा है एक महापूर्व सांड डाला ओवर ब्रिज से लेकर सांढा मठिया तक रोड की दोनों तरफ नपी हुआ जिसमें अंचल कार्यालय जिला परिषद कन्या अभियंता और रोड डिवीजन के पदाधिकारी थे।
 जिनका जिनका मकान पर उनकी उनके मकान पर लाल पेंट से निशान लगाया गया लेकिन उन राजमहलों पर अभी तक कार्रवाई नहीं हुई क्यों। कार्रवाई के नाम पर अंचल पदाधिकारी सदर उन रजवारों के जमीन पर बुलडोजर नहीं चलाती और आज महा दलित के आशियाना को उजर गया आखिर क्यों मैं एक्सप्रेस विज्ञप्ति के माध्यम से माननीय मुख्यमंत्री से आग्रह करता हूं कि इन तमाम बिंदुओं पर अभिलंब जांच हो जो भी अतिक्रमण के नाम पर पदाधिकारी मलाई करने की फिर में है उन पर अभिलंब कार्रवाई हो और महा दलित को रहने के लिए सरकारी जमीन मुहैया कराया जाए।

Post a Comment

0 Comments