भारत और नेपाल सीमा खुली होने के कारण दूसरे देशों के पांच नागरिक भारत मैं घुसे हुए हैं भारत बिहार के नेपाल और भारत की सीमाएं हैं और बिहार पुलिस और वाटर सुरक्षा के जवानों ने उन्हें अपने कब्जे में कर लिया है।,
बिहार मोतिहारी घोड़ासहन पुलिस व एस एस बी ने पांच विदेशी नागरिकों को संदिग्धावस्था में बस स्टैंड से पकड़ा है। पकड़े गए विदेशियों के पास से उर्दू की किताबें और नोट्स बरामद हुआ है। पुलिस और इंटेलीजेंस ब्यूरो पूछताछ कर रही है।
बिहार पुलिस और बॉर्डर सुरक्षा बल के जवानों ने स्थानीय व्यक्तियों को विनती किया है कि अनजान व्यक्ति देखते हुए तुरंत थाने को सूचना दें या टोल फ्री नंबरों पर तुरंत कॉल करें 112 पर,
जानिए, पांचों विदेश नागरिकों के नाम...
1. अब्दुल फ़ितह (44 वर्ष) - सूडान
2. रमा सिद्दीकी (38 वर्ष) - सूडान
3. अली अब्दुल ग़फ़्फ़ार (27 वर्ष) - सूडान
4. अहमद डफआला (37 वर्ष) - सूडान
5. मिगुएल सोलानो चावेज (32 वर्ष)- बोलीविया
0 Comments