Hot Posts

6/recent/ticker-posts

सैंड आर्टिस्ट मधुरेंद्र ने अनोखे अंदाज में दी बिहार के चर्चित आईपीएस विकास वैभव को जन्मदिन की बधाई

 बिहार मोतिहारी। #LetsInspireBihar ! जो बिहार के युवाओं को प्रेरित करे उन्हें भला कौन नहीं जानता। आइए, मिलकर प्रेरित करें बिहार के प्रणेता सह चर्चित IPS विकास वैभव जी के 45 वें जन्मोत्सव पर गुरुवार को अंतरराष्ट्रीय सैंड आर्टिस्ट मधुरेंद्र ने इस बार अनोखें अंदाज में जन्मदिन की बधाई दी है। बता दें कि सैंड आर्टिस्ट मधुरेंद्र ने अपनी पांच घंटों के कठीन परिश्रम के बाद दुनियां के सबसे छोटी 3 सेंटी मीटर वाले पीपल के पत्तों पर बिहार के चर्चित आईपीएस अधिकारी विकास वैभव की सजीवन चित्रण कर भगवान से दीर्घायु होने की प्रार्थना करते उनके जन्मदिन की हार्दिक शुभकामनाएं दी हैं।

U NEWS LIVE INDIA BIHAR चैनल से बिहार से कुमार गौरव चीफ ब्यूरो के रिपोर्ट

Post a Comment

0 Comments