Hot Posts

6/recent/ticker-posts

बिहार: मुख्यमंत्री के ऑफिस को बम से उड़ाने की धमकी, 'अलकायदा संगठन' का आया मेल, हाई अलर्ट पर पटना पुल

पटना: बिहार सीएमओ को बम से उड़ाने की धमकी से पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया है. 'अलकायदा संगठन' के नाम से सीएमओ ऑफिस को उड़ाने की धमकी दी गई है. 16 जुलाई को ही ईमेल के माध्यम से मैसेज भेजकर कहा कि 'सीएम आवास को बम से उड़ा दिया जाएगा. बिहार की स्पेशल पुलिस भी कुछ नहीं बिगाड़ पाएगी. इसे हल्के में लेने की कोशिश न करें'. इसके बाद सचिवालय थाने के एसएचओ संजीव कुमार के बयान पर 2 अगस्त को अज्ञात लोगों के खिलाफ केस दर्ज किया गया है. सीएमओ कार्यालय को बम से धमकी मिलने के बाद एफआईआर कर एटीएस ने जांच शुरू कर दी है. सचिवालय थाना थानाध्यक्ष संजीव कुमार के मुताबिक 16 जुलाई 24 को सीएमओ बिहार पटना के कार्यालय के ई-मेल आईडी पर धमकी भरा मैसेज आया. यह मैसेज achw700@gmail.com के द्वारा भेजा गया था जिसमें सीएमओ को बम से उड़ाने की धमकी दी गयी थी. इस मैसेज में 'अलकायदा ग्रुप' लिखा हुआ है. इस ईमेल धारक achw700@gmail.com के विरुद्ध भारतीय न्याय संहिता 2023 की धारा- 351(2) 8 (3) एवं) सूचना एवं प्रौद्योगिकी अधिनियम 2000 की धारा-60 (1) के अंतर्गत औपचारिक प्राथमिकी दर्ज की गयी है. बता दें कि इससे पहले भी मुख्यमंत्री आवास को बम से उड़ने की धमकी दी जा चुकी है. अभी हाल ही में पटना सहित देश भर के एयरपोर्ट को भी बम से उड़ने की धमकी दी गई थी.

https://youtu.be/ClZq5Jq0PkE?si=zXN7ko9hsaJYQTWL

Post a Comment

0 Comments