बिहार प्रदेश में मानसून की सक्रियता बनी हुई है। इसके प्रभाव से पटना समेत अन्य जिलों में गरज-तड़क के साथ कहीं पर छिटपुट तो कहीं पर अति भारी वर्षा की चेतावनी है। मंगलवार को पटना व आसपास के इलाकों में मेघ गर्जन व तेज हवा चलने के साथ हल्की वर्षा का पूर्वानुमान है।
नालंदा, नवादा एवं लखीसराय जिले के एक या दो स्थानों पर अति भारी वर्षा को लेकर ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है, जबकि पूर्वी व पश्चिम चंपारण, गोपालगंज, सिवान, अररिया एवं किशनगंज जिले के एक या दो स्थानों पर गरज-तड़क के साथ भारी वर्षा को लेकर येलो अलर्ट जारी किया गया है।
0 Comments