Hot Posts

6/recent/ticker-posts

बहन अपने भाइयों के हाथों में रखी तो नहीं बन पाई शैतानों ने उसकी भाई को मार डाला है मां और बहन दौड़ दौड़ के ठोकरे खा रहे हैं इंसाफ के लिए शैतानों को सजा दिलवाने के लिए


बिहार मुजफ्फरपुर जिले का एक ऐसा मामला जो अभी तक पुलिस सॉल्व नहीं कर पा रही है
नंबर 960/23 केस संख्या इतना पर अभी तक पुलिस कुछ भी कार्रवाई नहीं की है मर्डर का मामला है परिजनों को डर है पुलिस साथ नहीं दे रही है परिजनों का कहना है जो मर्डर किया है वह खुल्लम-खुल्ला घूम रहा है मरा हुआ भाई के बहन कह रही है मेरे भाई और मां कह रही है मेरे बेटे का जो मर्डर हुआ है हम लोग डर के रह रहे हैं कोई साथ देने वाला नहीं है बिहार पुलिस तो और नहीं देती है ऊपर वाले भी मुश्किल में साथ नहीं देता आपको बता दूं अब ऐसा वक्त हो गया है जो गलत आदमी को सब साथ देता है अच्छे को कोई नहीं देता कब ऊपर वाला सुनेगा बार-बार दुआ किया जाता है तब भी कोई नहीं सुन रहा है हर विभाग से लेकर हर अधिकारी तक दौड़ दौड़ रहा हूं  बिहार पुलिस के मुख्यालय से लेकर जिला के बड़े अधिकारियों तक पूरी जानकारी दे चुका हूं तब भी अभी तक कार्रवाई नहीं हो रही है मैं आपके चैनल के माध्यम से यह कहना चाहता हूं अभी मुजफ्फरपुर जिले के और बिहार के जो स्थिति है लेनदेन की मामले में अपराधी को छोड़ना बहुत ही बेवकूफी है बिहार पुलिस में अपराधी व्यक्तियों पर ना कार्रवाई होना उनके मनोबल को बढ़ाता है छोटा अपराध हो या बड़ा हो सजा होना चाहिए मेरा मामला तो मर्डर का है मेरे बेटे का हत्या की गई है चलिए आपके चैनल के माध्यम से मुझे इंसाफ मिल जाए मेरे बेटे की जो मर्डर किए हैं उसकी सजा मिल जाए यही ऊपर वाले से दुआ है

Post a Comment

0 Comments