Hot Posts

6/recent/ticker-posts

बहुत महत्वपूर्ण याद... डी जी पी डी पी ओझा से हुआ था एक मुलाक़ात....

                     बिहार पुलिस मुख्यालय
बिहार पुलिस के पूर्व डी जी पी श्री डी पी ओझा से हमारी मुलाक़ात एक बार हुआ था, उनके अंदर का कुपित भावना प्रकट हो गया था.. उन्होंने खुद स्वीकार किये की हमारे निचे काम करने वाले अधिकांश पुलिस हमको धोखा देते है, झूठ बोलते है, गुमराह करते है, उन्होंने बहुत सारे कमियाँ बताये यह दौर 2002 और 2003 के बिच का था, उन्होंने सोनपुर के मेला मे भी अपनी आत्मा की बाते सबको बता दिया था, उनको मै एक सच्चे इंसान के स्वरूप मे उसी समय समझ गया, ज़ब उनसे मै पहली और आख़री मुलाक़ात किया था, उन्होंने सब कुछ मात्र मेरे एक सवाल पर खोल कर रखा था....... " हमने केवल यही पूछा था की आखिर पुलिस किसी सुचना पर समय पर जाती क्यों नहीं हैं ?
क्या पुलिस सेवा की भावना से नौकरी मे है या कमाने के उदेश्य से है....? श्री ओझा हमसे खुलकर सब बताना शुरू किया और यहां तक बता दिया की उनसे उनके निचे वाले अधिकांश पुलिस झूठ बोलते है, उनको धोखा देते है, उनको गुमराह करते है.......... हमें उनका यह अंदाज और सत्य बताना अच्छा लगा..उनके कई बाते समाचार पत्र मे प्रमुखता से प्रकाशित हुए थे.. मगर उस समय अवस्था ही था की कोइ किसी का सुनता नहीं था, ना मेल, ना ज़्यदा फोन, ना ज़्यदा कोइ संसाधन, ना ज़्यदा कोइ साधन, ना ज़्यदा पुलिस वाले ही थे...... यह तो 2005 के वाद अनेको सुझाव भेजे गए, काफ़ी समाचार छापा गया, काफ़ी पत्र भेजे गए तब आज इतना तक हुआ है.. डी जी पी डी पी ओझा...... अब नहीं रहे, उनके कार्य कर्तव्य अमर हो गया.. 
उनका निधन हो गया हैं, ओ प्रकृति के गोद मे चले गए, उनको कोटि कोटि श्रधांजलि हैं.....

U NEWS LIVE INDIA BIHAR क्राइम चैनल
K G NEWS,
के जी न्यूज़ बिहार की खास रिपोर्ट

Post a Comment

0 Comments