बिहार मोतिहारी पुलिस को ड्रग्स कारोबार मे बड़ी सफलता हाथ लगी है। यह कार्यवाही एन सी बी के साथ मिलकर की गई है। पुलिस गिरफ्तार तस्करों से पूछताछ कर जेल भेजनें की कार्यवाही कर रही है। और मोतिहारी जिले की रामगढ़वा पुलिस नें ब्राउन शुगर बनाने वाले केमिकल के साथ इसके तीन तस्करों को गिरफ्तार किया है।यह छापेमारी थानाध्यक्ष अमरजीत कुमार व एन सी बी के द्वारा संयुक्त रूप से कई ठिकानो पर की गई ।इस कार्यवाही मे ब्राउन सुगर बनाने के दौरान इसके तीन तस्करों को पांच डिब्बा ब्राउन सुगर बनाने वाले केमिकल के साथ गिरफ्तार किया गया।
रामगढ़वा मे तीन जगहों पर सटीक छापेमारी कर योगवलिया से रंजीत यादव, लक्ष्मीपुर से सर्वेश यादव और चम्पापुर से रुपेश यादव को पकड़ा गया। इनका सम्बन्ध नेपाल से जुड़े होने और स्थानीय स्तर पर अन्य लोगों से भी होने की बात सामने आ रही है।इस संदर्भ मे रामगढ़वा थानाध्यक्ष अमरजीत कुमार विशेष बातो का खुलासा नहीं किया है। कहा कि पुलिस को पूछताछ के दौरान मिली जानकारियों का सत्यापन किया जा रहा है।
वही छतौनी पुलिस व एन सी बी की कार्यवाही मे दो तस्करों को दो किलोग्राम हेरोइन के साथ गिरफ्तार किया गया है। इसकी अंतरराष्ट्रीय बाजार में कीमत करीब 7 करोड़ रुपए बताई जाती है। इस ड्रग्स को नेपाल के रास्ते भारत लाया जा रहा था।
U News Bihar 24 मोतिहारी से सरफुल्लाह हुसैन की रिपोर्ट
0 Comments