Hot Posts

6/recent/ticker-posts

अखिल भारतीय मारवाड़ी महिला समिति द्वारा के बैनर के तले केैंसर जागरूकता कार्यक्रम कराया गया।

अखिल भारतीय मारवाड़ी महिला समिति, मुजफ्फरपुर शाखा,आज 24 अगस्त (शनिवार) को *राधा देवी कन्या पाठशाला* सिकन्दरपुर में आंठवी,नवीं एवं दसवीं कक्षा की बच्चियों के बीच *होमी भामा कैंसर हॉस्पिटल एवं रिसर्च सेंटर* की *डॉ० आकांक्षा राजपूत* द्वारा कैंसर जागरूकता कार्यक्रम कराया गया। 
जिसमे डॉक्टर द्वारा बढ़ते कैंसर की समस्या को देखते हुए मुँह के कैंसर,स्तन कैंसर,सर्विकल कैंसर के बारे में बताया गया।डॉक्टर ने बताया कि कैंसर का इलाज संभव है।
 हमारी संस्था द्वारा पूर्व में भी पांच बार कैंसर जागरूकता एवं निशुल्क जांच के कई शिविर लगा चुकी हैं। आगे भी इस तरह के कार्यक्रम करते रहेंगे।शुरू से हीं इस कार्यक्रम को सफल बनाने में श्री राहुल नाथानी जी(पूर्व अध्यक्ष,मारवाड़ी युवा मंच)का पुर्ण सहयोग रहा है।वे हमारे कैंसर शिविर लगाने से लेकर जागरूकता अभियान तक भरपूर सहयोग करते हैं। राधा देवी स्कूल की *प्रधानाध्यापिका श्रीमती गीता कुमारी जी* का भी बहुत सहयोग रहा, उनके सहयोग से हीं हम चार सौ बच्चियों के बीच हम यह कार्यक्रम कर पाए।विद्यालय की सभी टीचर तथा बच्चियाँ इस जानकारी को पाकर बहुत खुश थी। 
*साथ ही हमने चार सौ बच्चियों के बीच स्वच्छता के बारे में बताते हुए सेनेटरी पैड का भी वितरण किया।*
 हमने बच्चियों के बीच अच्छे और बुरे स्पर्श के बारे में बताते हुए सतर्कता के सूत्र समझाए और पुलिस हैल्प लाइन नम्बर की भी जानकारी दी।
इस कार्यक्रम में अध्यक्ष अर्चना बंका, कोषाध्यक्ष मंजू केजरीवाल, पुनम सर्राफ, सुषमा पोद्दार, पींकी साह, नीलम ढंढारिया, संगीता मुंशी, राहुल नाथानी आदि सदस्यों की उपस्थिति रही।

Post a Comment

0 Comments