Hot Posts

6/recent/ticker-posts

बिहार में तैनात इन जिलों केएसपी जा रहे है सेंट्रल डेप्युटेशन


बिहार में तैनात इन जिलों के एसपी जा रहे है सेंट्रल डेप्युटेशन पर,जानिए किसको कौन सी सेंट्रल एजेंसी में मिलेगी तैनाती! 

LatestNews #HindiNews #ips everyone #Biharpolice BiharNews #motihari 
nalanda 
SamastipurNews #bihar #CBI NIA #intelligence 
madhubani ipservicechallenge 

ख़ाकी में इंसान डेस्क। बिहार में वर्तमान समय वरीय समेत जिलों में तैनात आईपीएस अधिकारियों के बीच सेंट्रल डेप्यूटेशन यानी केंद्रीय प्रतिनियुक्ति पर जाने की होड़ सी मची हुई है। डीजीपी बिहार के वापस केंद्रीय प्रतिनियुक्ति पर जाने और सरकार द्वारा उन्हें एनोसी (NOC) देने की चर्चा जोरों पर है। वही दूसरी तरफ एडीजी स्तर के अधिकारियों की भी केंद्रीय प्रतिनियुक्ति पर जाने की कवायद जारी है। मिली जानकारी के अनुसार बिहार में तैनात एक दर्जन से ज्यादा आईपीएस केंद्रीय प्रतिनियुक्ति पर जाने वाले है। तमाम चर्चाओं के बीच सबसे ज्यादा प्रमुखता मिल रही है सूबे के 4 जिलों में बतौर पुलिस अधीक्षक तैनात युवा आईपीएस अधिकारियों के बिहार से बाहर सेंट्रल एजेंसियों में तैनात की प्रक्रिया को। दरअसल, ये चारो पुलिस अधिकारी अपने कार्यशैली और अपराध नियंत्रण में बेहद सक्षम माने जाते है। लेकिन अब अचानक इनके सेंट्रल डेप्युटेशन पर जाने की खबर ने बिहार वासियों को चौका दिया है। आइए जानते है ये युवा आईपीएस आखिर कौन कौन सी सेंट्रल एजेंसी में अपनी प्रतिनियुक्ति को लेकर प्रयासरत है। 
                     सेंट्रल एजेंसी में जाने की प्रक्रिया को अमलीजामा पहनने की कवायद में जुटे युवा आईपीएस में सबसे पहला नाम है अपराध के खिलाफ जीरो टॉलरेंस खातिर विशेष रूप से चर्चित पूर्वी चंपारण (मोतिहारी) के 2015 बैच के आईपीएस पुलिस अधीक्षक कांतेश कुमार मिश्रा का जो आईबी (Intelligence Bureau (IB)) में अपनी आगे की सेवाएं देने की प्रक्रिया में मुलव्विज है। तो वही दूसरा नाम बिहार कैडर के 2015 बैच के ही आईपीएस अधिकारी समस्तीपुर के पुलिस कप्तान विनय तिवारी एनआईए (National Investigation Agency(NIA)) जाने की कवायद में जुटे है। इसी क्रम में तीसरा नाम सुशील कुमार का है जो वर्तमान में मधुबनी के पुलिस अधीक्षक के तौर पर अपने कर्तव्यों का निर्वहन कर रहे है। ये भी बिहार कैडर के 2015 बैच के आईपीएस अधिकारी है। ये सीबीआई (Central Bureau of Investigation) में आगे अपनी सेवा देने को केंद्रीय प्रतिनियुक्ति में जाने की प्रक्रिया में मुतमई है। 
                                  केंद्रीय प्रतिनियुक्ति पर जाने वाले 4 पुलिस अधीक्षकों में चौथा और आखरी नाम बिहार कैडर के 2016 बैच के आईपीएस नालंदा के एसपी अशोक मिश्रा का है। ये भी CBI (केन्द्रीय अन्वेषण ब्यूरो) में अपनी प्रतिनियुक्ति खातिर प्रक्रिया
आरंभ कर चुके है। 
                          मिली जानकारी के अनुसार केंद्रीय प्रतिनियुक्ति पर इन चारो आईपीएस अधिकारियों के आवेदन के उपरांत केंद्रीय एजेंसियों द्वारा प्रक्रिया प्रारंभ कर दिया गया है जो अब अपने आखरी चरण में है। पूरी संभावना है की नवंबर के आखरी सप्ताह या दिसंबर के प्रथम सप्ताह में ये चारो युवा आईपीएस अधिकारी बिहार को छोड़कर केंद्रीय प्रतिनियुक्ति पर विदा हो जायेंगे।

Post a Comment

0 Comments