Shivdeep Wamanrao Lande शिवदीप वामनाराव लांडे को,IPS विकास बर्मन सेंट्रल डेपुटेशन पर 5 साल खातिर ITBP में गए
#ips #bihar #biharpolice #Itbp #DIG #everyone
#BiharNews #सारण #Bihar #आईपीएस #BiharPolice
#ipservicechallenge
ख़ाकी में इंसान डेस्क। सारण के डीआईजी विकास वर्मन (2008 बैच) की प्रतिनियुक्ति अगले पांच साल तक के लिए भारत-तिब्बत सीमा पुलिस (आईटीबीपी) में कर दी गई है। उनकी जगह तिरहुत रेंज के आईजी शिवदीप वामनराव लांडे को सारण डीआईजी का प्रभार दिया गया है। गृह विभाग ने इसकी अधिसूचना जारी कर दी है और विकास वर्मन की सेवा गृह मंत्रालय को सौंप दी है।
0 Comments