बिहार पूर्वी चंपारण जिले के घोड़ासहन राजकीय मध्य विद्यालय कदमवा में शिक्षक दिवस सम्मान समारोह सह अभिभावक वंदन कार्यक्रम बड़ी धूमधाम से 5 सितंबर को मनाया गया,, भारत के प्रथम उपराष्ट्रपति और द्वितीय राष्ट्रपति डॉ सर्वपल्ली राधाकृष्णन जी का जन्म 5 सितंबर 1888 को हुआ था, वे एक शिक्षक और महान दार्शनिक थे, उनके जन्मदिवस के अवसर पर प्रत्येक वर्ष इसी दिन को शिक्षक दिवस शिक्षकों के सम्मान में आयोजित किया ता है,, विद्यालय परिवार द्वारा इनके फोटो पर पुष्प माल्यार्पण कर केक काटकर हर्षोउल्लास के साथ शिक्षक द समारोह आयोजित किया गया,, समारोह की शुरुआत प्रधानाध्यापक विकाश सिंह ने दीप प्रज्ज्वलित कर किया, समारोह की अध्यक्षता शिक्षक नेता राहुल सिंह और मंच संचालन अरूण कुमार के द्वारा किया गया,, शिक्षक नेता राहुल सिंह ने कहा कि गुरु और शिष्य का रिश्ता बेहद खास होता है, शिक्षक समाज के एक मजबूत स्तंभ है, भविष्य के निर्माता है जो अपने शिष्यों को अंधकार से प्रकाश की ओर ले जाने की प्रेरणा देते हैबिना गुरु के किसी को ज्ञान की प्राप्ति नही होती,, माता पिता भी गुरू है,, समारोह को संबोधित करते हुए प्रधानाध्यापक विकाश सिंह ने कहा कि हमारे जीवन में जो भी हमे कोई ज्ञान देता है ओ सब हमारे गुरू है,, सभी गुरू का सदैव हमे आदर करना चाहिए,, समारोह में सभी शिक्षकों ने संबोधित किया, इस समारोह में शामिल सभी बच्चे को विद्यालय परिवार द्वारा इनाम दिया गया,मौके पर अभिभावक गण , विद्यालय परिवार विकाश सिंह, राहुल सिंह, गगनदेव राम, अरूण कुमार, मेराज अहमद, सविता कुमारी, मोनी कुमारी, वंदना रानी, रीता कुमारी, सहित सभी रसोईया छात्र छात्राएं की उपस्थिति में धूमधाम से मनाया गया,
U NEWS LIVE INDIA BIHAR चैनल से कुमार गौरव चीफ ब्यूरो के रिपोर्ट
0 Comments