Hot Posts

6/recent/ticker-posts

रेस्ट इन पीस कर देंगे..' Pappu Yadav को जान से मारने की धमकी, लॉरेंस बिश्नोई गैंग ने धमकाया,



 बिहार पूर्णिया से निर्दलीय सांसद पप्पू यादव को हत्या की धमकी मिलने से बिहार पुलिस में हड़कंप मच गया है. सांसद को हत्या की धमकी देने में लॉरेंस बिश्नोई गैंग सहित दो-दो गैंगस्टर का नाम सामने आया है. धमकी मिलने के बाद पप्पू यादव ने डीजीपी से इसकी शिकायत की है. इसके साथ पूर्णिया रेंज के आईजी को इसकी जानकारी दी है. इस मामले में सांसद पप्पू यादव ने कहा कि लॉरेंस का नाम लेकर मुझे धमकी दी गई है. इसको लेकर बिहार के डीजीपी और आईजी से शिकायत की गयी है. गृह मंत्री अमित शाह से भी अपनी बात मैंने साझा किया है. पप्पू यादव ने कहा कि 'लगातार मिल रही धमकी से मैं आहत हूं. मेरे साथ किसी भी तरह की अनहोनी घटना हो सकती है. सरकार को मेरी सुरक्षा को लेकर गंभीर होने की दरकार है.।'  


लॉरेंस का नाम लेकर मुझे धमकी दी गई है. इस बाबत मैंने बिहार के डीजीपी और आईजी से शिकायत दर्ज कराई है. गृह मंत्री अमित शाह से भी अपनी बात मैंने साझा किया है. लगातार मिल रही धमकी से मैं आहत हूं. मेरे साथ किसी भी तरह की अनहोनी घटना हो सकती है. लिहाजा सरकार को मेरी सुरक्षा को लेकर गंभीर होने की जरूरत है।.  राजेश रंजन उर्फ पप्पू यादव, सांसद, पूर्णिया,

https://www.facebook.com/share/v/3JG3RPzwh8zoM8PM/?mibextid=oFDknk

Post a Comment

0 Comments