बिहार पूर्वी चंपारण रक्सौल - रक्सौल डिवीजन में विधुत स्मार्ट मीटर उपभक्ताओ के समस्या के निराकरण एवं इंस्टॉल स्मार्ट मीटर के जांच के लिए उदयपुर से एक्सयूटिव स्तर के दो सदस्यीय टीम रामगढ़वा एवं रक्सौल पहुँची। एक्सयूटिव ( सर्विस ) ऑफिसर मर्सिना पामेई एवं रुची नानवानी ने संयुक्त रूप से रामगढ़वा प्रखण्ड के अहिरौलिया, लछुमनवा, मौजे, दुबौलिया एवं मुर्गिया टोला में जाकर स्मार्ट मिटर के उपभोक्ताओं से बातचीत करके स्मार्ट मीटर के फीडबैक में जानकारी लिया। विधुत उपभोक्ता नवल किशोर सिंह , होदा मिंया, प्रमोद यादव ने स्मार्ट मिटर के उपयोग के अनुभव को साझा करते हुए खुशी व्यक्त किया। स्मार्ट मिटर के उपभक्ताओ ने स्मार्ट मीटर का काफी सराहना किया। कहा उपभोग किए गए विधुत की राशि कटौती की जानकारी आसानी से मिल जाती है।
घर के लोड भी अपने खर्च के अनुसार घटा बढा लेते है। इससे हमारी पैसे बचते है। बकाया राशि किश्तों में कटने से ज्यादा आर्थिक भार नही पड़ता है। वही ग्रामीण अरबिंद पांडेय ने गाँव स्तर पर स्मार्ट मिटर रिचार्ज काउंटर एवं प्रखण्ड स्तर पर हेल्प डेस्क बनाने का सुझाव दिया। डिफॉरमेन्ट कटौती की पूरी जानकारी बिहार सुगम स्मार्ट मिटर से नही मिल पाती है। इसको सुधार किया जाए।
सिक्योर मीटर के एक्सयूटिव अधिकारी रुची निनवानी ने सभी समस्याओं को लिखा और निदान करने की बात कही। वही मिटर इन्सटॉल करने वाले कर्मचारियों एवं सेक्शन इंचार्ज लव कुमार से भी अधिकारीयो ने बातचीत किया। सेक्शन इंचार्ज ने रामगढ़वा सेक्शन में एमएमआर इंस्टॉलर एवं ऑपरेशन एंड मेन्टेन्स इंस्टॉलर बढ़ाने का आग्रह किया। ताकी स्मार्ट मिटर इंस्टॉलेशन के लक्ष्य को जल्द से जल्द पूरा किया जा सकें।
इस जाँच टीम में सिक्योर मिटर उदयपुर से एक्सयूटिव ऑफिसर मर्सिना पामेई रुची नानवानी , डिवीजन इंचार्ज प्रेम शंकर पांडेय, सेक्शन इंचार्ज लव कुमार, कॉन्ट्रैक्टर सुपरवाइजर विनय कुमार, इंस्टॉलर रोहित कुमार, विनय कुमार, अरविंद पांडेय शामिल थे।
U News Bihar 24 पूर्वी चंपारण से सरफुल्लाह हुसैन की रिपोर्ट
0 Comments