Hot Posts

6/recent/ticker-posts

बिहार मुजफ्फरपुर के जिला पदाधिकारी ने धान अधिप्राप्ति का सफल, सुचारू एवं सरकारी मानक के अनुरूप अधिप्राप्ति तथा भुगतान का कार्य सुनिश्चित करने हेतु संबंधित अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक किया गया

 बिहार मुजफ्फरपुर के जिला पदाधिकारी श्री सुब्रत कुमार सेन ने धान अधिप्राप्ति का सफल, सुचारू एवं सरकारी मानक के अनुरूप अधिप्राप्ति तथा भुगतान का कार्य सुनिश्चित करने हेतु संबंधित अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक की। इस दौरान जिलाधिकारी ने प्रखंडवार लक्ष्य, उपलब्धि ,सीएमआर जमा, भुगतान आदि की विंदुवार समीक्षा करते हुए अधिकारियों को लक्ष्य के अनुरूप शत प्रतिशत उपलब्धि हासिल करने का सख्त निर्देश दिया।

एसटीआर कटने के बाबजूद भी चावल नहीं गिरानेवाले मीलर पर कार्रवाई करने का निर्देश दिया।इसके लिए अनुमंडल पदाधिकारी,जिला सहकारिता पदाधिकारी एवं जिला आपूर्ति पदाधिकारी को क्षेत्रभ्रमण कर सुनिश्चित करने का निर्देश दिया।

समीक्षा के दौरान पाया गया कि 4026 किसानों से कुल 33465.370 एमटी धान की खरीदारी की गई। मुशहरी में अधिप्राप्ति की प्रतिशतता 56.78%, मीनापुर 47% है। जिलाधिकारी ने अनुमंडल पदाधिकारी पश्चिमी को अपने क्षेत्राधीन प्रखंडों के सहकारिता पदाधिकारी के साथ समीक्षा कर अधिप्राप्ति में तेजी लाने का निर्देश दिया। उन्होंने अधिप्राप्ति में तेजी लाने हेतु सोमवार को प्रखंडवार समीक्षा करने को कहा।
 
बैठक में उप विकास आयुक्त श्री श्रेष्ठ अनुपम, जिला सहकारिता पदाधिकारी श्री रामनरेश पांडेय, जिला आपूर्ति पदाधिकारी श्री प्रभात कुमार, प्रबंध निदेशक सेंट्रल कापरेटिव बैंक श्रीमती श्रुति चंद्रबोस , सभी प्रखंड सहकारिता पदाधिकारी उपस्थित थे।




डिजिटल इंडिया से अपने शहर को बनाएं डिजिटल अपने गांव को बनाएं  और जुड़ने के लिए आज ही संपर्क करें अपनी मोबाइल और डीटीएच रिचार्ज आप अपना कर सकते हैं हर रिचार्ज पर कैशबैक और महिला घर बैठे काम कर सकती हैं आज ही संपर्क करें संपर्क नंबर,9060660086,9304332616,+917520728411



Post a Comment

0 Comments