बिहार मुजफ्फरपुर शाखा ने 31 अगस्त को शुभम् विकलांग विकास संस्थान में जाकर नेत्रदान पर रैली निकाली, तथा फल का वितरण किया।संस्थान में करीब साठ बच्चे थे। उसके बाद हमने सभी बच्चों को ब्रेल लीपी से पढ़ते देखा, उन्हें देखकर ऐसा लगा कि वास्तव में हम संसार से जाते जाते भी अपने अनमोल रत्न को बेकार समझ कर अग्नि के हवाले कर जाते हैं। अगर हम सब मिलकर त्याग और समर्पण की भावना को जागृत करें तो ये नेत्रहीन बच्चे भी प्राकृति की सुन्दरता के साथ साथ अपने माँ, पिता की सुरत देख पाएंगे। इस कार्यक्रम में अध्यक्षा अर्चना बंका, कोषाध्यक्ष मंजू केजरीवाल, सुनिता हिसारिया तथा सरोज अग्रवाल उपस्थिति रही।
0 Comments