बिहार सीतामढ़ी के बीजेपी के विधायक मिथलेश कुमार दुर्गापूजा पंडालों में तलवार बांटने को लेकर सुर्खियों में बने हुए थे एक बार फिर विजयादशमी को शस्त्र पूजन सुर्खियों में बने हुए है। शारदीय नवरात्र के दशमी के दिन आर एस एस के माध्यम से लड़कियों के बीच तलवार बांट रहे है इतना ही नही विधायक सार्वजनिक स्थान पर खतरनाक हथियारों की पूजा करते नजर आए ।इतना ही नही विधायक ने अपने विवादित बयान में यहां तक कह डाला की जो समाज के दुराचारी होंगे बहन बेटियों पे हाथ लगाएंगे उनका उसी तलवार से हाथ काट दिया जायेगा ।सीतामढ़ी शहर के कपरौल रोड में स्थित एक दुर्गा पूजा समिति में इस कार्यक्रम का आयोजन किया गया था ।सीतामढ़ी शहर के पूजा समितियों में घूम घूम कर तलवार बाटने को लेकर विधायक पहले ही सुर्खिया बटोर चुके है । सत्ता पक्ष तथा विपक्ष लगातार नगर विधायक पे हमलावर है, जदयू प्रवक्ता नीरज कुमार के दिए गए बयान पे नगर विधायक मिथलेश ने कहा शस्त्र पूजन आदि काल से विजयादशमी के दिन होते है,सरकार उनकी है अगर शस्त्र पूजन करना अपराध है तो एफआईआर करके जेल में मुझे क्यों नहीं डालते है।
U NEWS LIVE INDIA BIHAR चैनल से बिहार सीतामढ़ी से चीफ ब्यूरो के रिपोर्ट
0 Comments