Hot Posts

6/recent/ticker-posts

मुजफ्फरपुर मै आरएसएस के स्थापना दिवस पर शहर मे निकला स्वयंसेवको का पथ-संचलन,

बिहार मुजफ्फरपुर आप देख रहे हैं आरएसएस के
एक घंटा शाखा जाने वाले 23 घंटे देश के उत्थान सोचते और करते है-रामकुमार

आरएसएस के स्थापना दिवस पर शहर मे निकला स्वयंसेवको का पथ-संचलन
मुजफ्फरपुर शाखा मे होता है शारीरिक, बौद्धिक, मानसिक, आध्यात्मिक और प्रबंधन विकास
राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस) के 99 वें स्थापना दिवस पर शहर के बीबी काॅलेजियट स्कूल मैदान से ढोल-मृदंग के साथ सैकङो स्वयंसेवक के साथ पथ-संचलन निकला जो मोतीझील, कल्याणी,छोटी कल्याणी,दीपक सिनेमा रोड,पुरानीबाजार ,सोनारपट्टी,गरीबनाथ मंदिर, छाताबाजार,सरैयागंज टावर,अंडिगोला,कल्याणी , मोतीझील होते हुए पुनः बीबी काॅलेजियट मैदान पहुंचा उसके बाद ध्वजा प्रणाम और संघ गीत नमस्ते सदा वत्सले मातृभूमि के बाद अतिथियों का उद्बबोद्धन हुआ। मुख्य वक्ता अखिल भारतीय सीमा जागरण मंच के सह संयोजक रामकुमार ने स्वयंसेवकों को संबोधित करते हुए कहा कि संघ की शाखा मे जो हम एक घंटे का समय देते है

 उसका उपयोग देश को परमवैभव पर ले जाने के लिए 23 घंटा सोचते और करते है जो विधार्थी है वो अन्य को विधार्थी को,व्यापारी और व्यवसायी है वह अन्य व्यवसायी को जो कर्मचारी है वह अन्य कर्मचारियों को भारत के परम वैभव की बांतो को 23 घंटे बात करता है ।इन्होने कहा कि भारत एक उत्सवी देश है हिन्दू समाज मे चार हजार दो सौ चौउलिस उत्सव है जिसमे साल के 365 दिन कम पर जाते है हिन्दू समाज नित्य दिन नवीनता के साथ जीता है इसीलिए उत्सव मे जीता है। इन्होने उदाहरण के तौर पर कहा कि राम के अयोध्या लौटने से पहले कौतुहल हुआ करता था राम वनवास जायेंगी की नही,वन मे आज यह घटना हुई,सीता का अपहरण हो गया,रावण से युद्ध हुआ रावण मारा गया,राम वापस आ रहे है और राम के राज्याभिषेक के बाद फिर सब शांत हो गया तो भरत ने राम से कहा प्रजा के लिए उत्सव करना होगा तब जा कर अश्वमेघ यज्ञ हुआ।हिन्दू समाज मे चार हजार दो सौ चौउलिस उत्सव है मगर संघ राष्ट्र को प्रभावित करने वाला 6 उत्सव मनाता है।


दो ऐतिहासिक, दो अर्वाचीन और दो इतिहासिक उसमे से एक विजयादशमी जो संघ के स्वयंसेवक के लिए उत्सव का दिन क्योकि आज संघ की स्थापना हुई थी।श्री रामकुमार ने कहा साहित्य मे तो कही वर्णण नही है मगर विजयादशमी के दिन अहंकार का पिरोहित हुआ था सभी देवताओं अपनी श्रेष्ठता को त्याग कर अपनी शक्ति और अस्त्र-शस्त्र दें कर दुर्गा को शक्ति दी तब जा कर कितने राक्षसों का वध हुआ।संघ व्यक्तिगत अहंकार को त्याग कर राष्ट्र के लिए अपनी शक्ति लगायें ये सिखाता है शाखा है संघ मे अहंकार के लिए कोई जगह नही है।
स्वामी विवेकानंद ने जो सपना देखा था भारत स्वाभिमानत्व भारत बनें जिसका आधार धर्म हो और जिसे हम गर्व करें और स्वावलंबी और सामर्थ्यवान हो। लेकिन शक्ति और सामर्थ के कारण रावण व्याभिचारी हो गया था उसपे अंकुश लगाने के लिए संस्कार युक्त संस्कारवान भारत बने उस सपने को शाखा पूरा कर रही है।विवेकानंद ने कहा था देह से देव तक जाना है तो देश को जानना होगा देश के लिए जीना होगा योगी बनना है तो देश के लिए उपयोगी बनों और आज आरएसएस के शाखा मे जो कार्यपद्धति है वह यही है।
शाखा मे शारीरिक विकास के अंतर्गत शरीर बनाना नही ब्लकि यह शरीर देश के लिए काम यह सिखाया जाता है और जब शारीरिक विकास होगा तभी बौद्धिक विकास होगा और जब बौद्धिक मे राष्ट्रीयता होगी तभी देश बचेगा और तभी हमारा मानसिक विकास होगा हम अच्छा सोचेंगे तभी आध्यात्मिक विकास होगा और आध्यात्मिक केवल धर्म के
आधार पर नही ब्लकि दुसरे का गला ना दबें और मनुष्य से प्रकृति तक की रक्षा हो ऐसा विकास और पांचवा प्रबंधन का विकास वह स्वयंसेवक खूद ब खुद सिख जाता है।अंत मे इन्होने कहा कि आज चुनौतिया गंभीर है आज एकता और एकात्मता पर खतरा ज्यादा है धर्मांतरण हिन्दू समाज के लिए प्रश्नचिन्ह खङा करता है 
 मुख्य अतिथि डाॅ कमलेश तिवारी ने कहा कि संघ के बारे मे जो देखा,सुना और समझा आज यहा आकर देख लिया वह है अनुशासन।संघ मे शारीरिक और मानसिक विकास होता है जो समाज के लिए बहुत ही आवश्यक है जब इन दोनों का विकास होगा तभी चरित्र का विकास होगा तभी उन्नत देश का निर्माण होगा।चरित्र निर्माण माता-पिता,गुरू और आरएसएस के स्वयंसेवक से समय समय पर कार्यो के माध्यम से देखने को मिलता है।आज हिन्दू टूकरे-टूकरे मे बंटा है यह दुःखद है ऐसी स्थिति मे आरएसएस की जिम्मेवारी और बढ गयी है।
 इस दौरान उत्तर बिहार के प्रांत प्रचारक रविशंकर जी,उत्तर बिहार संघचालक गौरीशंकर प्रसाद,मुजफ्फरपुर महानगर संघचालक अविनाश कुमार, विभाग संघचालक चन्द्रमोहन खन्ना चन्नी, केन्द्रीय जल-शक्ति राज्य मंत्री डाॅ राजभूषण चौधरी,विहिप के प्रांतीय अध्यक्ष संजीव सिंह, पूर्व मंत्री सुरेश शर्मा,मोहनीश सिंह,प्रभात कुमार, भारत भूषण,सन्नी आनंद सहित सैकङो स्वयंसेवक मौजूद रहें।

U NEWS LIVE INDIA BIHAR चैनल से बिहार मुजफ्फरपुर से चीफ ब्यूरो के रिपोर्ट

Post a Comment

0 Comments