Hot Posts

6/recent/ticker-posts

अखिल भारतीय मारवाड़ी महिला समिति, मुजफ्फरपुर शाखा के द्वारा निशुल्क कैंसर जांच शिविर सह जागरूकता अभियान कार्यक्रम किया गया


अखिल भारतीय मारवाड़ी महिला समिति, मुजफ्फरपुर शाखा द्वारा दिनांक 17. अक्टूबर गुरुवार को मधुबनी पंचायत में चौसीमा मंदिर प्रांगण के आयुष्मण भवन में निशुल्क कैंसर जांच शिविर सह जागरूकता अभियान कार्यक्रम संपन्न हुआ यह कार्यक्रम होमी भाभा कैंसर हॉस्पिटल एवं रिसर्च सेंटर की डॉक्टर करुणा डॉक्टर सुर्या, डाक्टर आकांक्षा द्वारा कराया गया। जिसमें जागरुकता के तहत डॉक्टर ने मुंह के कैंसर स्तन कैंसर तथा सर्वाइकल कैंसर के बारे में बताया डॉक्टर ने कहा कि इसका इलाज संभव है बसर्ते हम समय पर इसकी पहचान करें आज का 13 साल की बच्चियों में भी सर्वाइकल कैंसर पाया जाने लगा है उसके बचाव के लिए बच्चियों के टीकाकरण बहुत जरूरी है डॉक्टरों ने 9. से13 साल  तक की बच्चियों को टीका अवश्य लगाने की सलाह दी।जागरूकता कार्यक्रम के बाद डॉक्टरों ने बहत्तर मरीजों की जांच की, जिसमें दो हाईली ससपेक्टेड एवं एक ससपेक्टेड मिले। जिसमें एक मुंह के कैंसर, एक स्तन कैंसर,एक सरवाइकल कैंसर के मरीज निकले। हमारी संस्था विगत तीन वर्षों से ऐसे शिविर लगा रही है और आगे भी  लगती रहेगी। हमारी शाखा ने स्कूल में बच्चियों के बीच भी जागरूकता अभियान किया है, आगे भी  करती रहेगी।  इस कार्यक्रम को  इस कार्यक्रम को सफल बनाने में पूर्ण रूप से बिधायक बिजेन्द्र चौधरी जी मधुबनी पंचायत के शिव शंकर रजत जी संजय भगत जी युवा मंच के पूर्व अध्यक्ष राहुल नाथनी जी एवं डॉक्टर का पूर्ण सहयोग रहा। मौके पर मधुबनी पंचायत की मुखिया श्री मती निर्मला देवी, उप मुखिया रेणु देवी, वार्ड पार्षद मानती देवी, एवं संगीता देवी, रमेश जी केजरीवाल, श्री मती किरण केजरीवाल, अध्यक्षा अर्चना बंका, सचिव नीतू केजरीवाल, कोषाध्यक्ष मंजू केजरीवाल, सह सचिव अर्चना सिंघानिया मौजूद थीं।

Post a Comment

0 Comments